नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल महंगाई भत्ते (डीए) को 80 से बढ़ाकर 90 प्रतिशत करने के प्रस्ताव को शुक्रवार को मंजूरी दे सकता है. इससे केंद्र सरकार के 50 लाख कर्मचारियों और 30 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा.
एक सूत्र ने कहा, केंद्रीय मंत्रिमंडल 20 सितंबर की बैठक में महंगाई भत्ते में 10 फीसद वृद्धि के प्रस्ताव पर विचार करेगा. यह वृद्धि इस साल 1 जुलाई से प्रभावी होगी. सूत्र ने कहा कि डीए को बढ़ाकर 90 प्रतिशत करने से सरकार पर 10,879 करोड़ रुपयेका अतिरिक्त सालाना बोझ पड़ेगा.
2013-14 में इस वृद्धि से सरकारी खजाने पर 6,297 करोड़रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. महंगाई भत्ते में दो अंकीय वृद्धि करीब तीन साल बाद होगी. इससे पहले सितंबर, 2010 में सरकार ने महंगाई भत्ते में 10 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की थी, जो 1 जुलाई, 2010 से प्रभावी हुई थी. अप्रैल, 2013 में महंगाई भत्ता 72 से बढ़ाकर 80 प्रतिशत किया गया था. यह वृद्धि इस साल 1 जनवरी से प्रभावी हुई.
आमतौर पर सरकार पिछले 12 माह के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक तथा औद्योगिक श्रमिकों की मुद्रास्फीति के आधार पर महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला करती है. जुलाई, 2012 से जून, 2013 के दौरान की औद्योगिक श्रमिकों की खुदरा मुद्रास्फीति के आधार पर महंगाई भत्ते की गणना की जाएगी.