Advertisement
नेपाल में मिला क्रैश हुए अमेरिकी हेलीकॉप्टर का मलबा, ताजा भूकंप में मृतक संख्या 117 हुई
काठमांडू : भूकंप प्रभावित नेपाल में राहतकर्मियों ने आज तीन झुलसे हुए शव तथा एक अमेरिकी मरीन हेलीकॉप्टर का मलबा बरामद किया. यह हेलीकॉप्टर हिमालयी देश में राहत सामग्री पहुंचाने के दौरान लापता हो गया था. इसके अलावा देश में तीन भूकंपीय झटकों के बीच मंगलवार को आए ताजा भूकंप में मरने वालों की संख्या […]
काठमांडू : भूकंप प्रभावित नेपाल में राहतकर्मियों ने आज तीन झुलसे हुए शव तथा एक अमेरिकी मरीन हेलीकॉप्टर का मलबा बरामद किया. यह हेलीकॉप्टर हिमालयी देश में राहत सामग्री पहुंचाने के दौरान लापता हो गया था. इसके अलावा देश में तीन भूकंपीय झटकों के बीच मंगलवार को आए ताजा भूकंप में मरने वालों की संख्या 117 तक पहुंच गई है.
हेलीकॉप्टर मरीन कॉर्प्स यूएच-1 वाई का मलबा, नेपाली सेना के हेलीकॉप्टर को पर्वतीय इलाके में स्थित घोरठाली गांव के नजदीक दिखा. अमेरिकी हेलीकॉप्टर में छह मरीन और नेपाली सेना के दो जवान सवार थे. यह मंगलवार को उस समय लापता हो गया था जब दूसरा शक्तिशाली भूकंप आया.
नेपाली सेना के अनुसार हेलीकॉप्टर का मलबा दोलखा जिले में कालिनचौक के नजदीक 11,200 फुट की ऊंचाई पर दिखा है. रक्षा सचिव ईश्वरी प्रसाद पौडयाल ने पुष्टि की कि अमेरिकी सैन्य हेलीकॉप्टर पर्वतीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त पाया गया, लेकिन उन्होंने मृतकों की राष्ट्रीयता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.
वित्त मंत्री राम शरण महात ने ट्वीट किया, हेलीकॉप्टर के कालिनचौक, दोलखा में 11200 फुट की ऊंचाई पर दुर्घटनाग्रस्त होने का नेपाली सेना से दुखद समाचार मिला है. मानवीय कार्य कर रहे बहादुर लोगों की जान जाने से दुखी हूं.
हेलीकॉप्टर के लापता होने के बाद अमेरिकी और नेपाली विमान, अमेरिकी उपग्रह और यहां तक कि अमेरिका और नेपाल के सैकडों सैनिक इसकी तलाश में लगे थे. ईकांतीपुर डॉट कॉम के अनुसार हेलीकॉप्टर के मलबे से तीन झुलसे हुए शव बरामद हुए हैं और कोई जीवित नहीं मिला है.
रिपोर्ट में कहा गया कि बरामद शवों को काठमांडू लाया जा रहा है. स्थानीय पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अमेरिकी मरीनों सहित सैकडों सुरक्षाकर्मी और स्थानीय लोग दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.
दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर अमेरिका के उन एक दर्जन से अधिक सैन्य विमानों में शामिल था जो राहत अभियान चला रहे हैं. इस बीच, दो शक्तिशाली भूकंपों से तबाह नेपाल में आज तीन और झटके महसूस किए गए जिससे लोगों में दहशत फैल गई.
गत मंगलवार को आए 7.3 तीव्रता के भूकंप में मरने वालों की संख्या 117 हो गई है. राष्ट्रीय भूकंप केंद्र के अनुसार आज सुबह सात बजकर 27 मिनट पर 5.5 तीव्रता का भूकंपीय झटका महसूस किया गया जिसका केंद्र काठमांडो के 80 किलोमीटर पश्चिम में धादिड जिले में था.
इससे पहले तडके तीन बजकर 38 मिनट और सुबह चार बजकर सात मिनट पर दो और झटके महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इन झटकों की तीव्रता क्रमश: 4.1 और 4.3 थी. देश में आठ दशक में गत 25 अप्रैल को आए सबसे भयावह भूकंप के बाद से विभिन्न हिस्सों में 215 से अधिक झटके महसूस किए गए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement