लंदन: प्रिंस चार्ल्स ने यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक विशेष समारोह में गरीबी उन्मूलन तथा रोजगार सृजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए भारतीय उद्यमियों की सराहना की.
अपने चैरिटी नेटवर्क यूथ बिजनेस इंटरनेशनल ( वाईबीआई ) के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में प्रिंस चार्ल्स ने भारतीय उद्यमियों के साथ बातचीत में कहा, ‘‘ आप भारत में जो काम कर रहे हैं, मुङो उस पर गर्व है.’’ सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में प्रिंस चार्ल्स ने कहा, ‘‘ आप लोगों ने अनेक दुश्वारियों को पार कर न केवल अपने लिए रोजगार हासिल किया बल्कि अन्य लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर पैदा किए.’’ भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ समारोह में शामिल हुई भारतीय युवा शक्ति ट्रस्ट की संस्थापक ट्रस्टी लक्ष्मी वी वेंकटेसन ने इस मौके पर कहा,
‘‘ वाईबीआई के निर्देशन में और मदद से हमारे न्यास ने गरीबी उन्मूलन और युवा सशक्तिकरण की दिशा में काम किया है. यह भारत का एक शानदार कार्यक्रम है.’’ उन्होंने इस न्यास की स्थापना बकिंघम पैलेस में 1990 में प्रिंस चार्ल्स के साथ हुई मुलाकात के बाद की थी.उस समय वह अपने पिता और भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति आर वेंकटरमन के साथ सरकारी यात्रा पर ब्रिटेन आयी थीं.