वाशिंगटन : अमेरिका ने कहा है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की सुरक्षा से संबंधित प्रणाली में सुधार की गुंजाइश है लेकिन विश्वास जताया कि पाकिस्तान सरकार अपनी जिम्मेदारियों के प्रति अच्छी तरह से सजग है और उसने उसी के अनुरुप अपने परमाणु जखीरे की सुरक्षा की है.
विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन प्साकी ने कहा, ‘‘हालांकि, किसी भी देश के परमाणु कार्यक्रम की सुरक्षा में सुधार की गुंजाइश रहती है, पाकिस्तान के पास एक पेशेवर और समर्पित सुरक्षाबल है जो परमाणु सुरक्षा के महत्व को समझता है.’’पाकिस्तान के इस बयान कि वह निरस्त्रीकरण और अप्रसार के उद्देश्यों के प्रति पूरी तरह कटिबद्ध है, का स्वागत करते हुए प्साकी ने कहा कि अमेरिका को ‘‘यकीन है कि पाकिस्तान सरकार अपनी जिम्मेदारियों को लेकर अच्छी तरह से सजग है और उसने उसी के अनुरुप अपने परमाणु भंडार की सुरक्षा की है.’’
प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका मानता है कि पाकिस्तान परमाणु सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर पूरी तरह अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ है, तथा यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है कि इसका रणनीतिक निर्यात नियंत्रण अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरुप रहे. प्साकी ने कहा, ‘‘पाकिस्तान रासायनिक हथियार संधि और जैविक हथियार संधि के पक्ष में है और वह परमाणु आतंकवाद से लड़ाई की वैश्विक पहल में भागीदार है.’’