''महा-भूकंप'' : नेपाल में मरने वालों की संख्या 1500 के पार, दलबीर सिंह सुहाग नेपाल सेना प्रमुख के साथ लगातार संपर्क में हैं

काठमांडो / नयी दिल्ली : नेपाल की राजधानी काठमांडो में आज 7.9 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप आया जहां कुछ घरों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है. भूकंप के कारण लोगों के हताहत होने के बारे में तत्काल कोई सूचना नहीं है. भूकंप दोपहर के आसपास आया और भारत के साथ ही पाकिस्तान में भी महसूस […]
काठमांडो / नयी दिल्ली : नेपाल की राजधानी काठमांडो में आज 7.9 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप आया जहां कुछ घरों के क्षतिग्रस्त होने की खबर है. भूकंप के कारण लोगों के हताहत होने के बारे में तत्काल कोई सूचना नहीं है. भूकंप दोपहर के आसपास आया और भारत के साथ ही पाकिस्तान में भी महसूस किया गया. भूकंप का पहला झटका आने के बाद अब तक वहां कुल मिलाकर 17 और झटके (आफ्टर शॉक) आ चुके हैं.भारतीय सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग नेपाल सेना प्रमुख के साथ लगातार संपर्क में हैं.
न्यूज एजेंसियों के मुताबिक अभी तक मरने वालों की संख्या 1500 तक जा पहुंची है. इसके अलावा ये जानकारी सामने आई है कि पूरे नेपाल में इस समय लगभग तीन लाख से ज्यादा सैलानी फंसे हुए हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक, काठमांडू शहर में दुकानों में बोतलबंद पानी खत्म हो चुके हैं. लोगों को खाने-पीने की चीजों को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा, बाजार में मोबाइल फोन रिचार्ज करने के कूपन भी खत्म हो चुके हैं. काठमांडू और नेपाल के अधिकांश इलाकों में बिजली बहल नहीं हो सकी है. मोबाइल और इंटरनेट जैसी दूरसंचार सुविधा भी काम नहीं कर रही है.
खबर है कि नेपाल स्थित दुनिया के सबसे ऊंची पर्वत छोटी माउन्ट एवरेस्ट पर भी हिमस्खलन (एवलांच) आने की खबर है जिसकी वजह से इसके बेस कैम्प पर भी पर्वतारोहियों के मरने की खबर है. बेस कैम्प वन से 18 शव अब तक निकाले जा चुके हैं.
नेपाल में आज छुट्टी होने की वजह से भरी संख्या में लोग घूमने भी निकले थे. यहां स्थित नौ मंजिले भीमसेन (धरहरा) टावर में भूकंप के समय करीब 160 लोगों ने इस टावर के लिए टिकट ख़रीदा था. आपको बता दें कि काठमांडू का धरहरा टावर, भारत के कुतुबमीनार की तरह मना जाता है. इस पर ऊपर चढ़कर पर्यटक काठमांडू शहर का नजारा देखते हैं. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ध्वस्त हुए धरहरा मीनार के मलबे में कम से कम 450 लोग फंसे हुए हैं.
भारत सरकार ने नेपाल के भारतीय दूतावास का हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. ये है -+997-985-110-7021. इस नंबर पर नेपाल में रहने वाले भारतीय नागरिकों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है. गृह मंत्रालय के मुताबिक नेपाल में करीब 125 भारतीय नागरिक भी फंसे हुए हैं. काठमांडू में भारतीय दूतावास के परिसर में एक घर के गिरने से दूतावास के एक कर्मचारी की बेटी की मृत्यु हो गयी है.
भारत से नेपाल को हर संभव मदद के आश्वासन के बाद यहां से एनडीआरएफ की टीम को लेकर पहला ग्लोबमास्टर विमान नेपाल पहुंच गया है. इसके अलावा भारत की तरफ से नेपाल में एक और सी-17 ग्लोबमास्टर विमान, एक सी-130 विमान और दो एमआइ – 17 हेलिकॉप्टर मदद मुहैया कराने के लिए काम में लगाये गए हैं.ये विमान भी राहत दल के अन्य सदस्यों और बचाव सामग्री के साथ नेपाल पहुंचने वाले हैं.
भारत में दूरसंचार विभाग की तरफ से बीएसएनएल अगले तीन दिनों तक भारत से नेपाल को की जाने वाली किसी भी फोन कॉल को लोकल घोषित कर दिया है यानि अपने दोस्तों-रिश्तेदारों का हाल चाल जानने के लिए संकट की इस घड़ी में लोगों को अंतरराष्ट्रीय की जगह महज स्थानीय कॉल का मूल्य लगेगा.
इसके बाद, खबर है कि भारत की बड़ी मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी एयरटेल ने भी ये घोषणा की है कि अगले 48 घन्टों तक एयरटेल के ग्राहक नेपाल को मुफ्त में फोन कर सकते हैं. फिलहाल नेपाल को की जाने वाली कॉल की दर अन्य अंतर्राष्ट्रीय कॉल की दरों से ज्यादा है.
इसके अलावा,नेपाल सरकार ने इस त्रासदी के मद्देनजर लोगों की मदद और पूछ-ताछ के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं. इन नंबरों पर संपर्क कर लोग अपनों का हाल जानने की कोशिश कर सकते हैं.


– ये है धरहरा टावर की तस्वीर, जो अब भूकंप में जमीदोज हो गया है.
HAUNTING SIGHT in #Kathmandu Durbar Square, where it is no more. Perhaps emblematic of tragedy across Nepal today pic.twitter.com/yJLU0VDZtU
— कशिश दास श्रेष्ठ (@kashishds) April 25, 2015








प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




