यांगून : उत्तरपूर्वी म्यामां में फैली ताजा सांप्रदायिक हिंसा में बौद्ध लोगों के एक समूह ने दर्जनों घरों और दुकानों में आग लगा दी. यह हिंसा उस वक्त शुरु हुयी जब एक युवती के साथ कथित तौर पर एक मुस्लिम व्यक्ति द्वारा बलात्कार किये जाने संबंधी खबर फैली.
हिंसा में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. म्यामां के कट्टरपंथी भिक्षु विरथु ने अपने फेसबुक पेज पर बताया कि कांटबालु के बाहरी इलाकों में हुए दंगों में सैकड़ों लोग शामिल थे. विरथु के मुस्लिम विरोधी बयानबाजी करने के चलते धार्मिक हिंसा में बढ़ोतरी हुयी है. नाम नहीं बताने की शर्त पर इलाके के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस स्टेशन के बाहर भीड़ जमा हो गयी और संदिग्ध को सौंपने की मांग की गयी.
उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने ऐसा करने से मना कर दिया तब उन्होंने भवनों में आग लगानी शुरु कर दी. उन्होंने बताया कि शांति बहाल होने से पहले लगभग 35 घरों और 12 दुकानों में आग लगा दी जिसमें से अधिकांश मुसलमानों का मकान था.