17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक ने नागरिक के मारे जाने का दावा किया

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने आज दावा किया कि नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों की ‘अकारण’ गोलीबारी में एक नागरिक की मौत हो गई और उसकी बेटी घायल हो गई.पाकिस्तानी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नियंत्रण रेखा से लगे बट्टल सेक्टर के रावलकोट जिले के खैरनी रक्कर गांव में एक व्यक्ति की मौत हुई […]

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने आज दावा किया कि नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों की ‘अकारण’ गोलीबारी में एक नागरिक की मौत हो गई और उसकी बेटी घायल हो गई.पाकिस्तानी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नियंत्रण रेखा से लगे बट्टल सेक्टर के रावलकोट जिले के खैरनी रक्कर गांव में एक व्यक्ति की मौत हुई है.

नाम नहीं जाहिर करने के इच्छुक इस अधिकारी ने कहा, ‘‘बीती रात हुई अकारण गोलाबारी में सकी मुहम्मद (60) नामक व्यक्ति की मौत हो गई और उनकी बेटी नबीला गंभीर रुप से घायल हो गई.’’ पाकिस्तानी पक्ष कथित भारतीय गोलीबारी में यह दूसरे नागरिक की मौत का दावा कर रहा है. इससे पहले पाकिस्तान ने कहा था कि बीते सोमवार को रावलकोट जिले के एक गांव में गोलीबारी के कारण एक युवक की मौत हो गई.पाकिस्तान की ओर से नागरिक के मारे जाने का दावा उस वक्त किया गया है जब संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून इस्लामाबाद के दौरे पर हैं.

मून ने सीमा पर चल रहे तनाव को लेकर कुछ भी सीधा कहने से इंकार कर दिया, हालांकि उन्होंने कल इतना जरुर कहा था कि विवादों का हल दोनों देशों को करना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें