मोगादीशु : सोमालिया की राजधानी में एक व्यस्ततम इलाके में विस्फोटक से लदी एक कार को एक आत्मघाती हमलावर ने सरकारी कर्मचारियों के काफिले में घुसा दिया जिससे विस्फोट होने पर कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई.
पुलिस अधिकारी मोहम्मद अदेन ने बताया ‘विस्फोट बड़ा था जिसमें कई लोगों की मौत हो गई. हम ब्यौरा जुटा रहे हैं, लेकिन मारे गए लोगों की संख्या करीब 11 है.’ एक गवाह ने बताया कि उन्होंने कम से कम आठ शव देखे हैं. लेकिन समझा जाता है कि हमलावर ने जिस सरकारी कार को निशाना बनाया उसके अंदर बैठे लोग बच गए हैं.