11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इक्वाडोर के दूतावास में पाया गया गोपनीय माइक्रोफोन

क्विटो : इक्वाडोर के विदेश मंत्री ने कहा कि लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास में एक गोपनीय माइक्रोफोन लगा हुआ पाया गया है. इसी दूतावास में विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे ने शरण ले रखी है. विदेश मंत्री रिकाडरे पैटीनो ने बताया माइक्रोफोन के स्नेत का खुलासा किया जाएगा और शामिल देश से स्पष्टीकरण मांगा […]

क्विटो : इक्वाडोर के विदेश मंत्री ने कहा कि लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास में एक गोपनीय माइक्रोफोन लगा हुआ पाया गया है. इसी दूतावास में विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे ने शरण ले रखी है.

विदेश मंत्री रिकाडरे पैटीनो ने बताया माइक्रोफोन के स्नेत का खुलासा किया जाएगा और शामिल देश से स्पष्टीकरण मांगा जाएगा. उन्होंने विस्तृत जानकारी नहीं दी. पैटीनो 16 जून को लंदन के दौरे पर जाने वाले हैं. उनकी यात्रा से पहले होने वाली नियमित तलाशी में यह माइक्रोफोन पाया गया. दूतावास में स्थित राजदूत ऐना ऐल्बन के कार्यालय में माइक्रोफोन पाया गया.

पैटीनो ने कहा कि वह यह संकेत नहीं दे रहे कि माइक्रोफोन का अमेरिकी खुफिया जानकारियों का खुलासा करने वाले एडवर्ड स्नोडेन से जुड़े घटनाक्रमों से लेना देना है. गौरतलब है कि स्नोडेन ने इक्वाडोर से शरण मांगी है. अमेरिका के फोन एंव इंटरनेट निगरानी कार्यक्रमों के भंडाफोड़ को लेकर जासूसी के आरोपों का सामना कर रहे स्नोडन अमेरिका द्वारा वांछित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें