लाहौर: जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद ने पाकिस्तान की सरकार को कहा है कि वह भारत से बिजली न खरीदे। सईद की इस चेतावनी से कुछ ही दिन पहले प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने बिजली मंत्री को भारत की यात्रा पर जाने के निर्देश दिए थे ताकि पाकिस्तान में मौजूद उर्जा संकट से निपटा जा सके.
2008 में हुए मुंबई हमलों के सरगना सईद ने लाहौर से 40 किलोमीटर दूर स्थित शेखूपुरा में ‘उम्मत सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कल कहा, ‘‘भारत पाकिस्तानी नदियों पर बिजली बना रहा है और हमें उसे ही खरीदने का प्रस्ताव दे रहा है. हमारे शासकों को क्या यह मूल बात समझ नहीं आती?’’ सईद के सिर पर अमेरिका द्वारा 1 करोड़ डॉलर का ईनाम रखा गया है. वह आजाद घूमता रहा है और वह अपनी अधिकतर गतिविधियां 9 करोड़ की आबादी वाले पंजाब प्रांत में संचालित करता है.
प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा के पूर्व प्रमुख सईद ने कहा, ‘‘भारत से मांगने की कोई जरुरत नहीं है.’’ हालिया उर्जा संकट से निपटने के लिए शरीफ सरकार द्वारा भारत और चीन से बिजली खरीदने की योजना प्रस्तावित करने के बाद सईद की ओर से शरीफ सरकार को यह चेतावनी दी गई है.
वित्तमंत्री इशक डार ने कहा कि भारत पाकिस्तान को 2000 मेगावाट बिजली बेचने के लिए तैयार है और ‘‘हम भारत से बिजली खरीदने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं.’’ शरीफ ने पाकिस्तान और भारत की साझी उद्यम परिषद के सदस्यों को पिछले सप्ताह बताया कि उन्होंने जल और बिजली मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ को भारत जाने और दोनों देशों के बीच सहयोग के संभावित क्षेत्रों का पता लगाने के निर्देश दिए थे.