12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंडेला की हालत में सुधार: पूर्व पत्नी

प्रिटोरिया: प्रिटोरिया के एक अस्पताल में अपनी जिन्दगी की लड़ाई लड़ रहे दक्षिण अफ्रीका के रंगभेद नीति विरोधी 94 वर्षीय नेता नेल्सन मंडेला की पूर्व पत्नी ने कहा है कि उनके स्वास्थ्य काफी सुधार नजर आया है. विनी मादिकिजेला मंडेला ने ओरलांडो में अपने घर के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं चिकित्सक नहीं हूं, लेकन […]

प्रिटोरिया: प्रिटोरिया के एक अस्पताल में अपनी जिन्दगी की लड़ाई लड़ रहे दक्षिण अफ्रीका के रंगभेद नीति विरोधी 94 वर्षीय नेता नेल्सन मंडेला की पूर्व पत्नी ने कहा है कि उनके स्वास्थ्य काफी सुधार नजर आया है.

विनी मादिकिजेला मंडेला ने ओरलांडो में अपने घर के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं चिकित्सक नहीं हूं, लेकन इतना कह सकती हूं कि उनकी हालत में काफी सुधार है.’’ मंडेला को फिर से फेफडों में संक्रमण होने के कारण आठ जून को प्रिटोरिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया. वह 18 जुलाई को 95 वर्ष के हो जाएंगे.

पिछले 24 घंटों में दूसरी बार मेडिक्लिनिक हार्ट अस्पताल में मंडेला को देखने के बाद राष्ट्रपति जैकब जुमा ने कल कहा था, ‘‘मंडेला की हालत रात भर में थोड़ी सुधरी है.’’ मंडेला के शुभचिंतक उनके अस्पताल के बाहर जमा होने शुरु हो गए हैं. वे अस्पताल और मंडेला के पुराने घर सोवेतो के बाहर एकत्र होकर प्रार्थना कर रहे हैं.

दक्षिण अफ्रीका के बच्चों ने आज मंडेला के सम्मान में 94 गुब्बारों का गुच्छा आसमान में छोड़ा. गुच्छे का प्रत्येक गुब्बारा उनके जीवन के एक वर्ष का प्रतीक है. मंडेला को लंबे समय से फेफड़ों की समस्या है. रोबेन द्वीप में राजनीतिक बंदी रहने के दौरान ही उन्हें यह दिक्कत शुरु हुई थी. कारावास के दौरान ही मंडेला को क्षय रोग भी हुआ था.

मंडेला वर्ष 1994 में देश के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बने थे और उन्हें दक्षिण अफ्रीकी लोकतंत्र का जनक कहा जाता है. हालांकि पांच वर्ष के बाद उन्होंने राष्ट्रपति पद छोड़ दिया. उन्हें वर्ष 1993 में नोबेल शांति सम्मान से नवाजा गया था.

वर्ष 2004 में सार्वजनिक जीवन से अवकाश लेने के बाद मंडेला कभी कभार ही सार्वजनिक अवसरों पर नजर आए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें