12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जी-8 ने सीरिया शांति सम्मेलन का आह्वान किया

एनिस्किलेन ,ब्रिटेन:, दुनिया के आठ समृद्ध देशों के समूह जी-8 के नेताओं ने सीरिया संघर्ष पर जिनेवा में यथाशीघ्र शांति सम्मेलन के आह्वान पर मंगलवार को जोरदार ढंग से मुहर लगाई. उत्तरी आयरलैंड में आयोजित इस शिखर सम्मेलन के समापन पर नेताओं ने परस्पर सहमति के आधार पर गठित सीरियाई परिवर्ती सरकार पर सहमति का […]

एनिस्किलेन ,ब्रिटेन:, दुनिया के आठ समृद्ध देशों के समूह जी-8 के नेताओं ने सीरिया संघर्ष पर जिनेवा में यथाशीघ्र शांति सम्मेलन के आह्वान पर मंगलवार को जोरदार ढंग से मुहर लगाई.

उत्तरी आयरलैंड में आयोजित इस शिखर सम्मेलन के समापन पर नेताओं ने परस्पर सहमति के आधार पर गठित सीरियाई परिवर्ती सरकार पर सहमति का भी आह्वान किया और कहा कि सैन्य एवं सुरक्षा सेवाएं सुरक्षित रखी जाएं.

विश्व के नेताओं ने सीरिया प्रशासन एवं विपक्ष से अलकायदा से संबद्ध सभी संगठनों और व्यक्तियों तथा आतंकवाद से जुड़े अन्य गैर सरकारी तत्वों को नष्ट करने एवं निष्कासित करने का भी आह्वान किया.

इस बैठक के मेजबान ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा कि यह सोचा भी नहीं जा सकता कि असद सीरिया में सत्ता परिवर्तन में कोई भूमिका निभायेंगे। हालांकि जी आठ के बयान में उनकी इस बात का जिक्र नहीं था.

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके रुसी समकक्ष ब्लादिमीर पुतिन के बीच यहां सीरिया पर मतभेद स्पष्ट तौर पर उभरकर सामने आया, हालांकि कुछ दूसरे मुद्दों पर प्रगति देखने को मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें