12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान में ज्यादा लोकप्रिय है गे पॉर्न

पाकिस्तान की गिनती उन देशों में होती है, जहां पर समलैंगिकता के बारे में बात करना भी गुनाह समझा जाता है. लेकिन हकीकत यह है कि इंटरनेट पर ‘गे’ पॉर्न सर्च करने वाले देशों में पाकिस्तान का नंबर ही सबसे पहले आता है. इसमें भी खास बात यह कि कट्टर और पुराने ख्यालातों रखने वाली […]

पाकिस्तान की गिनती उन देशों में होती है, जहां पर समलैंगिकता के बारे में बात करना भी गुनाह समझा जाता है. लेकिन हकीकत यह है कि इंटरनेट पर ‘गे’ पॉर्न सर्च करने वाले देशों में पाकिस्तान का नंबर ही सबसे पहले आता है. इसमें भी खास बात यह कि कट्टर और पुराने ख्यालातों रखने वाली आबादी वाले शहर पेशावर से सबसे ज्यादा गे पॉर्न सर्च किया जाता है.

अमेरिकन मैगजीन मदर जॉन्स ने गूगल ट्रेंड्स को स्टडी करके पाया कि पुरुषों के बीच बनने वाले अंतरंग रिश्तों के बारे में सबसे ज्यादा सर्च पाकिस्तान से किया गया. सेक्स से जुड़ी सामग्री सर्च करने वाले देशों में पाकिस्तान सबसे ज्यादा 100 रेटिंग पॉइंट्स लेकर टॉप पर है. वह भी तब, जब पाकिस्तान में ‘गे’ सेक्स गैरकानूनी है और पकड़े जाने पर 2 से 10 साल की सजा हो सकती है.

इंग्लिश न्यूज पोर्टल ‘डेली मेल’ के मुताबिक एक रिसर्च सेंटर ने 39 देशों की लिस्ट बनाई है, जो होमोसेक्शुऐलिटी के एकदम खिलाफ है. सर्वे के दौरान पाकिस्तान में लोगों से पूछा गया कि क्या समाज को समलैंगिक रिश्तों को स्वीकार कर लिया जाना चाहिए? इस पर सिर्फ 2 पर्सेंट लोगों ने हां कहा, जबकि बाकी लोग इसके स्ख्त खिलाफ थे. पाकिस्तान के अलावा नाइजीरिया में भी हालात खराब हैं. यहां पर सिर्फ दो पर्सेंट लोगों ने माना कि समलैंगिकता को स्वीकार किया जाना चाहिए. इसके अल्वा ट्यूनिशिया में 2, घाना, मिस्र और इंडोनेशिया में 3 पर्सेंट लोगों समलैंगिकता को स्वीकार्यता देने की बात कही.

यह तो बात रही विरोध की. स्पेन ऐसा देश है, जहां पर सबसे ज्यादा 88 पर्सेंट लोगों ने कहा कि समलैंगिक रिश्ते समाज को स्वीकार कर लेने चाहिए. इसके बाद जर्मनी में 87 पर्सेंट, चेक रिपब्लिक और कनाडा में 80 पर्सेंट, ऑस्ट्रेलिया में 79 पर्सेंट, फ्रांस में 77 और ब्रिटेन में 76 पर्सेंट लोगों ने समलैंगिकता को मान्यता देने की बात कही.

पाकिस्तान में समाज के स्ट्रक्चर की अच्छी समझ रखने वाले एक्सपर्ट्स के मुताबिक वहां पर कुछ कट्टर मुस्लिम भी दूसरे पुरुषों के साथ फिजिकल रिलेशन रखते हैं, लेकिन वे खुद को गे नहीं मानते. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में सबसे ज्यादा ‘गे’ रिलेशन को लेकर सर्च किया जाना दिखाता है, कि वहां पर लोगों का रुझान गे सेक्स को लेकर बढ़ रहा है.

पूर्व पाकिस्तानी पॉलिटिशन फरहनाज इस्पाहनी ने बताया कि लोगों को प्यार अपने पार्टनर से मिलता है. लेकिन वे लोग अपने गे साथी में प्यार की तलाश करते हैं. पत्नियां तो उनके लिए अपने बच्चों की मां से ज्यादा कुछ नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान में कट्टरपंथ चरम पर है. वहां हिन्दुओं का धर्म बदलवाया जा रहा है, ईसाइयों को जिंदा जलाया जा रहा है. वहां पर जब दूसरे ही सुरक्षित नहीं हैं, तो ‘गे’ लोग कहां से खुलकर जीवन जिएंगे? ऐसे में वे इंटरनेट का रुख कर रहे हैं और पॉर्न देख-पढ़ रहे हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें