वाशिंगटन : गदर पार्टी की स्थापना की सौंवी वर्षगांठ के अवसर पर अमेरिका की प्रतिनिधि सभा ( हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स ) में कांग्रेस सदस्यों ने एक प्रस्ताव पेश किया.
इस प्रस्ताव को कांग्रेस सदस्य एमी बेरा और माइक होंडा ने पेश किया. प्रस्ताव में कहा गया है कि भारत की आजादी के लिए गदर पार्टी के सैकड़ों कार्यकताओं ने लड़ाई लड़ी और अपनी जान गंवाई.
वर्ष 1913 में भारतीयों ने ब्रितानी साम्राज्य से भारत को आजाद कराने के लक्ष्य से ओरेगान के एस्टोरिया में ‘हिंदुस्तानी असोसिएशन ऑफ पेसिफिक कोस्ट’ का गठन किया था. इसे गदर पार्टी के नाम से जाना जाता था. बाद में गदर पार्टी ने कैलीफोर्निया के सेन फ्रांसिस्को में अपना मुख्यालय स्थापित किया.
गदर पार्टी ने अपने लक्ष्यों, उद्देश्यों और संगठन की गतिविधियों के प्रचार के लिए ‘गदर’ नामक साप्ताहिक पत्रिका निकाली और इसकी पांच हजार से अधिक प्रतियां प्रकाशित कीं.
अमेरिका व कनाडा में रहने वाले हजारों गदर समर्थक भारत लौटे और अपने देशवासियों को ब्रिटेन से आजादी पाने के लिए लड़ने की प्रेरणा दी. 12 जून को लाए गए प्रस्ताव में कहा गया, ‘‘हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव अमेरिका में गदर पार्टी की स्थापना की सौंवी वर्षगांठ को मान्यता देता है.’’ यह प्रस्ताव सदन की विदेशी मामलों से संबंधित समिति को भेज दिया गया है.
प्रस्ताव के अनुसार, अमेरिका में भारतीय मूल के लगभग तीस लाख लोग देश के सामाजिक तानाबाने का अहम हिस्सा बन रहे हैं.