Advertisement
समावेशी समाज बनाने में मददगार बने प्रौद्योगिकी
एमआइटी में बोले ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद बोस्टन (अमेरिका) : भारतीय गणितज्ञ और ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार ने प्रतिष्ठित मैसेच्यूसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) में बुधवार को छात्रें को संबोधित किया. कहा कि प्रौद्योगिकी को द्वीप नहीं बनाने चाहिए. एक समावेशी समाज बनाने में मददगार बनना चाहिए. कुमार ने प्रौद्योगिकी के छात्रों […]
एमआइटी में बोले ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद
बोस्टन (अमेरिका) : भारतीय गणितज्ञ और ‘सुपर 30’ के संस्थापक आनंद कुमार ने प्रतिष्ठित मैसेच्यूसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) में बुधवार को छात्रें को संबोधित किया. कहा कि प्रौद्योगिकी को द्वीप नहीं बनाने चाहिए. एक समावेशी समाज बनाने में मददगार बनना चाहिए.
कुमार ने प्रौद्योगिकी के छात्रों से कहा कि वे प्रयोगशालाओं से बाहर निकलें और अपने विशेष ज्ञान के जरिये गरीबों की बेहतरी के लिए काम करें. दुनिया की प्रमुख समस्याओं को समङों और उनका समाधान तलाशें.
दुनिया भर में समस्या कमोबेश एक जैसी है, जिसमें गरीबी और संसाधनों से वंचित रहना शामिल है. उनके बारे में भी सोचें, जिन्हें इस अत्याधुनिक युग में भी बिजली और साफ पानी उपलब्ध नहीं है. कुमार ने कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी में मानवीय आयाम का जुड़ना दुनिया को कहीं बेहतर जगह बनायेगा. ‘सुपर 30’ की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि शिक्षा के जरिये वंचित वर्ग के सैकड़ों बच्चों की जिंदगी संवार चुके कुमार एमआइटी की मीडिया प्रयोगशाला में एक व्याख्यान दे रहे थे. कुमार गुरुवार को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement