12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र में आज नमो का संबोधन, क्या विश्व में मानेगा लोहा

आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे. संयुक्त राष्ट्र महासभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार संबोधित करेंगे. नरेंद्र मोदी के इस भाषण पर पूरे विश्व की नजर है. जब से भारत में एक मजबूत सरकार का गठन हुआ है, पूरे विश्व की नजर भारत पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]

आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे. संयुक्त राष्ट्र महासभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार संबोधित करेंगे. नरेंद्र मोदी के इस भाषण पर पूरे विश्व की नजर है.

जब से भारत में एक मजबूत सरकार का गठन हुआ है, पूरे विश्व की नजर भारत पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली उन्हें एक दृढ़प्रतिज्ञ व्यक्ति के रूप में परिभाषित करती है, यही कारण है कि दुनिया का हर देश उन्हें सुनना और समझना चाहता है. प्रधानमंत्री ने अपने पड़ोसियों के साथ रिश्ते सुधारने के लिए जिस प्रकार की पहल की है, उससे दक्षिण-एशिया की राजनीति पर काफी असर पड़ सकता है.

प्रधानमंत्री अपनी पांच दिवसीय अमेरिका यात्रा पर अभी न्यूयार्क में हैं. अपने इस दौरे के दौरान वे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी बातचीत करेंगे और उन्हें भारत के सोच से अवगत करायेंगे.

हिंदी में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को आज हिंदी में संबोधित करेंगे. संयुक्त राष्ट्र महासभा को उनसे पहले अटल बिहारी वाजपेयी और पीवी नरसिम्हा राव हिंदी में संबोधित कर चुके हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है कि हिंदी में दिये गये भाषण को वहां उपस्थित लोग लाइव अंग्रेजी में हेडफोन की सहायता से सुन सकेंगे. यह व्यवस्था भारत की ओर से की गयी है. गौरतलब है हिंदी संयुक्त राष्ट्र की ऑफिसियल भाषा में शामिल नहीं है, जिसके कारण उसका तुरंत अनुवाद नहीं हो पाता था, लेकिन इस बार तत्काल अनुवाद की व्यवस्था की गयी है.
गांधी और नेहरु के रास्ते पर चल पड़े हैं मोदी
आजादी से पहले महात्मा गांधी और पंडित जवाहर लाल नेहरु ने अंग्रेजी का सहारा लेकर पूरे विश्व को भारत के सोच और स्थिति से अवगत कराया था. लेकिन अब परिस्थितियां काफी बदल गयी हंै. आज पूरे विश्व में हिंदी चौथी ऐसी भाषा है जिसे जानने और समझने वाले लोग सर्वाधिक हैं. इस स्थिति में नरेंद्र मोदी इस कोशिश में है कि वे हिंदी में बोलकर उन लोगों तक पहुंचे, जो हिंदी जानते और समझते हैं. हिंदी में संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करके मोदी भारत को आत्मविश्वास से लबरेज भी दिखाना चाहते हैं. वे विश्व को यह बताना चाहते हैं कि भारत एक ऐसा देश है, जो पूरी तरह से समर्थ है.
भारत के सोच को वैश्विक पटल पर लाने की कोशिश करेंगे मोदी
अपने संबोधन के दौरान नरेंद्र मोदी भारत देश के सोच को स्थापित करेंगे और यह बताने की कोशिश करेंगे कि आज भारत विश्व के लिए क्यों महत्वपूर्ण है. वे पूरे विश्व को यह बताने का प्रयास करेंगे कि भारत को दरकिनार करके या उसे कमतर आंक कर आज विश्व आगे नहीं बढ़ सकता है.

भारत की भूमि पर कुदृष्टि डालने वालों को भी मिलेगा करारा जवाब
कल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक बार फिर संयुक्त राष्ट्र महासभा के सामने कश्मीर का मुद्दा उठाया. भारत हमेशा यह कहता आया है कि कश्मीर मुद्दे में किसी मध्यस्थ की जरूरत नहीं है, क्योंकि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. नवाज शरीफ ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कश्मीर मामला उठाकर भारत को एकबार फिर छेड़ दिया है, जिसका जवाब उसे आज मोदी के भाषण में मिलेगा.

शरीफ के बयान के बाद भारत की ओर से यह कहा गया है कि पाकिस्तान को करारा जवाब संयुक्त राष्ट्र के मंच से ही मिलेगा. भारत सरकार अपनी भौगोलिक स्थिति पर किसी तरह का समझौता करने को तैयार नहीं है, इस बात का संकेत भारत ने हाल में तब भी दिया, जब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत दौरे पर आये थे. उस वक्त भारत की ओर से यह कहा गया था कि सीमा पर शांति के बाद ही दोनों देशों के संबंध सुधर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें