नयी दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र महासभा में शरीक होने अमेरिका गये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात नहीं करेंगे. विदेश मंत्रालय की ओर इसकी जानकारी देते हुए सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि "पड़ोसी पहले" की नीति के तहत प्रधानमंत्री मोदी श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला से मुलाकात करेंगे. मुलाकात का कार्यक्रम निर्धारित है.
वहीं उन्होंने बताया कि मोदी और शरीफ के मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं है.राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत दवाल और विदेश सचिव सुजाता सिंह के साथ पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित के मुलाकात के संबंध में पूछे जाने पर अकबरुद्दीने ने बताया कि यह केवल शिष्टाचार बैठक थी.
न्यूयार्क में मोदी औरशरीफ के मुलाकात की संभावनाओं से इंकार करते हुए प्रवक्ता ने कहा कि इस संबंध में कोई पूर्व योजना नहीं है. इसमें संभावनाएं तलाशने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए. शेख हसीना और मोदी के मुलाकात से दोनों देश के संबंधों में विकास होगा और वे एक-दूसरे की समस्याओं और चिंताओं से परिचित होंगे.