19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस्लामिक स्टेट के खिलाफ हवाई हमले के लिए तैयार ब्रिटेन

संयुक्त राष्ट्र : इराक में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे है इस्लामिक स्टेट के खिलाफ हवाई हमलों में ब्रिटेन भी भाग लेगा. इसके लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन संसद से मंजूरी मांगने वाले हैं. डेविड कैमरन ने इस कदम की घोषणा संयुक्त राष्ट्र महासभा को कल संबोधित करते हुए की. कैमरन ने हालांकि अमेरिकी […]

संयुक्त राष्ट्र : इराक में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे है इस्लामिक स्टेट के खिलाफ हवाई हमलों में ब्रिटेन भी भाग लेगा. इसके लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन संसद से मंजूरी मांगने वाले हैं. डेविड कैमरन ने इस कदम की घोषणा संयुक्त राष्ट्र महासभा को कल संबोधित करते हुए की.

कैमरन ने हालांकि अमेरिकी नेतृत्व में इसी सप्ताह सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ शुरु हुए हवाई हमलों में शामिल होने की संभावना का जिक्र नहीं किया. दूसरी ओर विभिन्न देशों द्वारा और अधिक असैन्य मदद दिए जाने की बात पर सीरियाई विपक्षी नेता ने इस्लामी आतंकियों और असद प्रशासन दोनों को हराने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अधिक हथियार वायु सैन्य मदद मुहैया कराए जाने की अपील की है.

सीरियन नेशनल कोएलिशन के नेता हादी अल-बाहरा ने मंत्री स्तर की एक विशेष बैठक को बताया, हम इस युद्ध में विश्व के जुड़ जाने का स्वागत करते हैं. हम आतंकवाद के खिलाफ हमारे युद्ध में वैश्विक साझेदारी का स्वागत करते हैं. लेकिन उन्होंने इस्लामिक स्टेट समूह के आतंकियों की बढ़त को समाप्त करने के लिए शीघ्र मदद का अनुरोध किया.

यह समूह सीरिया के एक बडे हिस्से पर कब्जा जमा चुका है और हाल के दिनों में लगभग 2 लाख कुर्दों को अपने गांव छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है. बाहरा ने सीरिया के मित्र देशों की बैठक में कहा, हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करते हैं, हम अपने भाईयों और बहनों से मुक्त सेना के अभियानों में मदद के लिए आह्वान करते हैं कि वे हमें हवाई सैन्य सहयोग करें.

अपने संबोधन में कैमरन ने इस मत के खिलाफ चेतावनी भी दी कि इस्लामिक स्टेट समूह को हराने के लिए सीरियाई राष्ट्रपति बशर असद के साथ ह्यएक समझौताह्ण करने की जरुरत है. उन्होंने इस सोच को ह्यखतरनाक तरीके से दिग्भ्रमित बताया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें