कुआलालंपुर:मलेशिया की सबसे बडी जातीय भारतीय राजनीति पार्टी मलेशियन इंडियन कांग्रेस के एक पूर्व शीर्ष नेता टी राजागोपालू का आज 63 साल की उम्र में दिल की बीमारी के कारण निधन हो गया है.
खबरों में बताया गया है कि जेराम पडांग के रहने वाले एमआईसी की नेगरी सेमबिलन राज्य शाखा के एक पूर्व अध्यक्ष और वकील राजगोपालू का निधन दिल की बीमारी के कारण हुआ.
उनके परिवार में उनकी पत्नी डाटिन वी लीलावती और तीन बेटे हैं. बरनामा संवाद समिति ने एमआईसी सेन्ट्रल वर्किंग कमेटी के सदस्य डातुक वीएस मोगन के हवाले से बताया है भारतीय समुदाय, विशेषकर इस राज्य के लिए राजागोपालू का निधन भारी नुकसान है. राजनीतिक और सामाजिक दोनों क्षेत्रों में भारतीय समुदाय के विकास और प्रगति में उनका बहुत बडा योगदान था.