अंकारा: तुर्की के प्रधानमंत्री ने 10 दिन से सड़कों पर जमे हजारों सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर निशाना साधते हुए उन पर आतंक का माहौल पैदा करने का आरोप लगाया.
प्रधानमंत्री रिसेप तैयिप अदरेगान ने राजधानी अंकारा पहुंचकर जोरदार भाषण दिया. अदरेगान ने प्रदर्शनकारियों को तुर्क भाषा में लुटेरे कहकर पुकारा. उन्होंने एक खुली बस की छत पर चढ़कर अपना भाषण दिया.
अंकारा और देश के सबसे बड़े शहर इस्तांबुल में प्रदर्शनकारी अब भी सड़कों पर जमे हुए हैं जिससे तनाव और बढ़ने की आशंका है. देशभर में कम से कम 78 शहरों में प्रदर्शन किया गया है.