Advertisement
सिंगापुर के मंत्री का बयान, भारत और चीन के प्रवासियों को समृद्ध बनाने में ब्रिटिशों की भूमिका
सिंगापुर: सिंगापुर के पर्यावरण और जल संसाधन मंत्री विवियन बालकृष्णन ने कहा है कि भारत और चीन के प्रवासियों को समृद्ध बनाने में ब्रिटिशों ने ऐतिहासिक भूमिका निभाई है. बालकृष्णन ने अफ्रीका, दक्षिणपूर्व और उत्तर एशिया के प्रमुख शहरों में भारतीय और चीनी मूल के मिश्रित समुदायों के बारे में कहा, ‘‘ ..एक अर्थ में […]
सिंगापुर: सिंगापुर के पर्यावरण और जल संसाधन मंत्री विवियन बालकृष्णन ने कहा है कि भारत और चीन के प्रवासियों को समृद्ध बनाने में ब्रिटिशों ने ऐतिहासिक भूमिका निभाई है.
बालकृष्णन ने अफ्रीका, दक्षिणपूर्व और उत्तर एशिया के प्रमुख शहरों में भारतीय और चीनी मूल के मिश्रित समुदायों के बारे में कहा, ‘‘ ..एक अर्थ में यह औपनिवेशिक खाके का एक हिस्सा था.’’ बालकृष्णन नए भारतीय प्रवासी और स्थानीय लोगों के बीच में एकीकरण को बढाने के लिए कल रात आयोजित ‘इंट्रग्रेशन नाइट’ रात्रिभोज में वह बोल रहे थे.उन्होंने कहा कि प्रवासियों ने 18वीं सदी के शुरु के मछली पकडने वाले गांव टेमासेक को आज के सिंगापुर महानगर में तब्दील किया है.
उन्होंने शुरु के प्रवासियों की मेहनत के बारे में कहा कि वे सिंगापुर प्रवासी की तरह आए थे और वे जितना रुकना चाहते थे उससे ज्यादा समय तक यहां रुके. उन्होंने परिवार स्थापित किए, बचत की, निवेश किया और उनके बच्चे तथा पोते लगातार देश को योगदान दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement