13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयर अल्जीरी को भी आतंकियों ने मार गिराया?

माली:एयर अल्जीरी के दुर्घटनाग्रस्त विमान एएच5017 का मलबा माली में बरामद हुआ है. एग्वेलहोक और किडाल के बीच जिस गॉसी इलाके से मलबा मिला है, वहां अल कायदा से जुड़े संगठनों का वर्चस्व है. इसलिए आशंका व्यक्त की जा रही है कि एमएच-17 की तरह कहीं एएच5017 को भी तो गुरुवार को नहीं मार गिराया […]

माली:एयर अल्जीरी के दुर्घटनाग्रस्त विमान एएच5017 का मलबा माली में बरामद हुआ है. एग्वेलहोक और किडाल के बीच जिस गॉसी इलाके से मलबा मिला है, वहां अल कायदा से जुड़े संगठनों का वर्चस्व है. इसलिए आशंका व्यक्त की जा रही है कि एमएच-17 की तरह कहीं एएच5017 को भी तो गुरुवार को नहीं मार गिराया गया.

हालांकि, फ्रांस के परिवहन सचिव ने ऐसी किसी आशंका से इनकार किया है, लेकिन सवाल है कि हादसे की वजह क्या है. आतंकवाद, पायलट की गलती, खराब मौसम या तकनीकी समस्या? बहरहाल, वाशिंगटन स्थित फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने अमेरिका के साथ पंजीकृत विमानन कंपनियों को चेतावनी जारी कर कहा है कि वे माली के ऊपर या उसके आसपास से उड़ान न भरें. ऐसा इसलिए किया गया है, क्योंकि क्षेत्र में उड़ान भरने के दौरान विमानों के छोटे हथियारों, रॉकेट और मोर्टार की चपेट में आने की आशंका है. हालांकि, यह चेतावनी 24,000 फीट या इससे नीचे की उड़ान के लिए ही है.

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि माली में धीरे-धीरे तनाव खत्म हो रहा है. छह विद्रोही संगठन सरकार के साथ बातचीत के जरिये शांति समझौते तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि, अल कायदा से संबद्ध इसलामिक मगरेब ने इस बैठक में हिस्सा नहीं लिया. इसलिए उसके द्वारा विमान को गिराये जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है. वहीं, कहा जा रहा है कि मौसम बहुत खराब नहीं था और स्विफ्टएयर का ट्रैक रिकॉर्ड शानदार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें