19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलकायदा का खात्मा विदेश नीति की महत्वपूर्ण उपलब्धि: व्हाइट हाउस

वाशिंगटन : व्हाइट हाउस ने कहा है कि इराक युद्ध की समाप्ति, अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी और अलकायदा को नष्ट करना ओबामा प्रशासन की विदेश नीति की कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियां रही हैं. व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव जे कार्नी ने कल कहा, मुझे लगता है कि राष्ट्रपति अपनी जिन सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय […]

वाशिंगटन : व्हाइट हाउस ने कहा है कि इराक युद्ध की समाप्ति, अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी और अलकायदा को नष्ट करना ओबामा प्रशासन की विदेश नीति की कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियां रही हैं.

व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव जे कार्नी ने कल कहा, मुझे लगता है कि राष्ट्रपति अपनी जिन सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय सुरक्षा प्राथमिकताओं का वर्णन करेंगे, उनमें इराक में युद्ध की समाप्ति, अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान के पहाडों में संचालन के लिए पूरा गढ स्थापित कर लेने वाले अलकायदा को निष्क्रिय एवं नष्ट करने की सफलता हासिल कर लेने के बाद अफगानिस्तान में युद्ध को जिम्मेदार तरीके के साथ निपटाना शामिल है.

जब उनसे ओबामा प्रशासन की विदेश नीति की बडी उपलब्धियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, यह विदेश नीति के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और यह पुरुष और महिला जवानों की बहादुरी में कोई कसर न रखने का परिणाम है.

उन्होंने कहा, राष्ट्रीय सुरक्षा दल के अन्य सदस्यों ने भी अहम भूमिका निभाई. इन सदस्यों में संघ सरकार के खुफिया अधिकारी, कूटनीतिक अधिकारी और कुछ असैन्य कर्मचारी भी शामिल रहे. उन्होंने अफगानिस्तान में असैन्य संस्थानों की स्थापना के प्रयास में अहम भूमिका निभाई ताकि अफगानिस्तान फिर कभी अलकायदा या दूसरे चरमपंथी संगठनों की गतिविधियों के संचालन का गढ न बन सके, जो अमेरिका या हमारे सहयोगियों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. अर्न्‍सट ने कहा कि विदेश नीति की महत्वपूर्ण उपलब्धियों का श्रेय पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को जाता है.राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने कहा, इस राष्ट्रपति और कमांडर-इन-चीफ को जिन उपलब्धियों पर गर्व होना चाहिए, उनपर पूर्व विदेश मंत्री क्लिंटन को भी गर्व होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें