20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बॉबी जिंदल ने बंदियों की अदला-बदली के लिए ओबामा की आलोचना की

वाशिंगटन : अमेरिका के लुसियाना प्रांत के भारतीय मूल के गवर्नर बॉबी जिंदल ने तालिबान की हिरासत से करीब पांच साल बाद एक अमेरिकी सैनिक को छुडाने के लिए इस आतंकवादी संगठन के पांच बंदियों को रिहा किए जाने पर राष्ट्रपति बराक ओबामा की आलोचना की है. जिन्दल ने फॉक्स न्यूज को लिखा, ‘‘राष्ट्रपति ने […]

वाशिंगटन : अमेरिका के लुसियाना प्रांत के भारतीय मूल के गवर्नर बॉबी जिंदल ने तालिबान की हिरासत से करीब पांच साल बाद एक अमेरिकी सैनिक को छुडाने के लिए इस आतंकवादी संगठन के पांच बंदियों को रिहा किए जाने पर राष्ट्रपति बराक ओबामा की आलोचना की है.

जिन्दल ने फॉक्स न्यूज को लिखा, ‘‘राष्ट्रपति ने संभवत: कुछ ज्यादा ही अदला बदली की है. एक सैनिक के बदले में वह पांच आतंकवादियों को छोडने पर सहमत हुए होंगे जो फिर हत्या करेंगे. आखिरकार यही तो कारण था जो हम इन लोगों को शनिवार तक रखे हुए थे.’’ वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की चाहत रखने वाले जिन्दल ने कहा कि आतंकवादियों के साथ बातचीत से इनकार करने से अमेरिकी ज्यादा सुरक्षित बनते हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘पूरे विश्व में आतंकवादियों को यह जानने की आवकश्यकता है कि उनसे हमारी बातचीत केवल उन्हें नष्ट करने के हमारे प्रयास तक सीमित होगी.’’ पहले भारतीय-अमेरिकी गवर्नर और रिपब्लिकन स्टार जिन्दल ने कहा कि ओबामा प्रशासन ने जिस तरह सार्जेंट बेर्गडाहल की स्वतंत्रता हासिल की, उस तरीके से वह पूरी तरह असहमत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें