वाशिंगटन : नासा की नयी सौर वेधशाला ने सूर्य से भारी मात्रा में निकलने वाले सौर उत्सर्जन का पता लगाया है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार इस उत्सर्जन के वक्त सौर सामग्री 15 लाख मील प्रति घंटा की रफ्तार से निकली जिसे नौ मई को देखा गया.
यह उत्सर्जन पांच पृथ्वियों इतना चौडा तथा साढ़े सात पृथ्वियों इतना ऊंचा नजर आ रहा था. इंटरफेस रिजन इमेजरी स्पेक्ट्रोग्राफ द्वारा देखा गया यह इस तरह का पहला उत्सर्जन है. यह स्पक्ट्रोग्राफ जून, 2013 में सूर्य के पर्यावरण की सबसे निचले स्तर में बिल्कुल सटीकता झांकने के लिए शुरु की गयी थी.