वाशिंगटन : बीजिंग पर पूर्वी चीन सागर के विवादित क्षेत्रों के उपर खतरनाक हवाई उड़ान भरने के जापान के आरोप लगाने के बाद अब अमेरिका ने चीन को आगाह किया है कि वह अंतरराष्ट्रीय वायुक्षेत्र में तनाव उत्पन्न करने वाली जोखिम से बचे.
अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता जेन साकी ने कल कहा कि वाशिंगटन उन इलाकों में चीनी वायुसेना के वायु रक्षा क्षेत्र: को स्वीकार नहीं करता. जेन ने यह भी कहा कि चीन को अंतरराष्ट्रीय वायुक्षेत्र में उड़ान की स्वतंत्रता जैसे मामलों में दखल देने के प्रयास नहीं करना चाहिए जिससे क्षेत्रीय तनाव उत्पन्न हो.