न्यूयॉर्क:अमेरिका में भारतीय मूल की एक डेंटिस्ट ने एक सिटिंग में 64 वर्षीय महिला के 20 दांत निकालने की कोशिश की. लेकिन इस दौरान महिला बेहोश हो गयी और बाद में उसकी जान चली गयी. इस घटना के बाद डेंटिस्ट का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार डेंस्टिस्ट रश्मि पटेल जुडिथ गेन नाम की महिला उपचार कर रही थी उसी दौरान मरीज अचेत हो गयी. इस दौरान महिला के दांत निकालकर उनकी जगह नकली दांत लगाये जाने थे. डॉ पटेल महिला के 20 दांत निकालकर नकली दांत लगाने की कोशिश में थीं. लेकिन दांत निकालने के दौरान महिला बेहोश हो गयी जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. इस मामले में भारतीय डेंटिस्ट के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है.