सेंट पीटर्सबर्ग: रुस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने आज कहा कि उनका देश भारत के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ नजदीकी रुप से काम करने को उत्सुक है और वादा किया कि रुस आर्थिक, सैन्य एवं तकनीकी सहयोग में द्विपक्षीय संबंधों को आगे ले जाने के लिए काम करेगा.
पुतिन ने यहां विदेशी पत्रकारों के एक समूह के साथ बातचीत में कहा, ‘‘हमारे संबंध राजनीतिक दलों से उपर हैं. हम भारत की जनता के साथ मित्रवत् हैं. हम भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं.’’ भारत में हाल ही में संपन्न चुनाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं उनसे (मोदी से) मिला हूं. मैं उनके साथ नजदीकी रुप से काम करने का उत्सुक हूं.’’