शिलांग : तुरा के एक कब्रिस्तान में कुछ अनुष्ठान करते हुये पाये जाने के बाद, शांति भंग करने के प्रयास के आरोप में पांच युवकों को नजरबंद कर लिया गया है. पुलिस ने आज बताया कि इन युवकों को धारा 144 (गैरकानूनी तरीके से एकत्र होने) और धारा 188 (आदेश की अवहेलना करने) के तहत नजरबंद किया गया है.
विभिन्न ईसाई संगठनों ने आगाह किया है कि कुछ लोग, विशेषकर युवा इस तरह के अवांछित अनुष्ठान कर रहे हैं. इस तरह के अनुष्ठानों के खिलाफ कार्रवाई करते हुये मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने जिला प्रशासन और पुलिस से घटना पर नजर रखने का निर्देश दिया है.