मेक्सिको सिटी:दक्षिणी मेक्सिको और राजधानी में शनिवार को भूकंप का तगड़ा झटका महसूस किया गया, जिसकी रियेक्टर पैमाने पर तीव्रता छह मापी गयी है. भूकंप का झटका महसूस होने पर लोग घरों से बाहर निकल कर सड़कों पर आ गये. इससे दो दिन पहले भी इसी तरह का झटका महसूस किया गया था.
भूकंप के बाद जान-माल के किसी नुकसान की कोई खबर नहीं है. भूकंप भारतीय समयानुसार दोपहर एक बज कर छह मिनट पर आया. अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप का केंद्र दक्षिणी प्रांत गुइरेरो के सात किलोमीटर पश्चिम में 35 किलोमीटर की गहरायी में था. मेक्सिको के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने भूकंप की तीव्रता 6.3 बतायी, लेकिन बाद में इसे संशोधित करके 5.9 बताया.