वाशिंगटन : अमेरिकी अधिकारियों ने आज आगाह किया कि नाइजीरिया में अगवा किए गए 200 से ज्यादा स्कूली छात्राओं की तलाश में मदद के लिए नाइजीरिया पहुंचे अमेरिकी विशेषज्ञों को चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना करना पडेगा और यह कहना जल्दबाजी होगी कि वे उनका पता लगा लेंगे. अमेरिका अफ्रीका क्षेत्रीय कमान ‘‘अफ्रीकाम’’ के सात सैन्य अधिकारी विदेश विभाग के एक विशेषज्ञ के साथ शुक्रवार को वहां पहुंचे हैं.
उनके अलावा कुछ अन्य अधिकारी शनिवार को पहुंचेंगे.विदेश विभाग में प्रवक्ता जेन साकी ने कहा कि वे तकनीकी और अन्य सहयोग प्रदान करेंगे. इसके साथ ही वे बंधकों के बारे में बातचीत में भी मदद करेंगे. वे सैन्य योजना और अभियान तथा खुफिया जानकारी को लेकर भी सुझाव देंगे.