पेशावर : पाकिस्तानी तालिबान के वार्ता दल के एक सदस्य ने सरकार पर आरोप लगाया कि वह शांति वार्ता को लेकर गंभीर नहीं है.समन्वयक मौलाना यूसुफ शाह ने दावा किया कि तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के नेता शांति वार्ता को लेकर गंभीर हैं लेकिन शांति प्रक्रिया को लेकर सरकार का रुख गंभीर नहीं है.
शाह ने सरकार और तालिबान से अपील की कि वार्ता में गंभीरता दिखाएं और कहा कि तालिबान समिति को अब भी उम्मीद है कि शांति प्रक्रिया की जल्द समीक्षा होगी.