बगदाद : देश के उत्तरी इलाके के एक सुदूरवर्ती क्षेत्र में आतंकवादियों ने एक मतदान केंद्र पर हमला किया जिसमें 10 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई. इराक में 30 अप्रैल को होने वाले महत्वपूर्ण संसदीय चुनावों से पहले आतंकवादियों के हमले की यह ताजा घटना है.
किरकुक के उपपुलिस प्रमुख ने कहा कि हमला दाकुक गांव में कल देर रात हुआ. मेजर जनरल तोरहान अब्दुल रहमान यूसुफ ने कहा कि बंदूकधारी सेना की वर्दी पहनकर आए और उन्होंने मतदान केंद्र के सुरक्षाकर्मियों से कहा कि वे यहां छानबीन करने आए हैं. यूसुफ ने कहा कि आतंकवादियों ने 10 सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी.