बीजिंग: चीन के ग्वांगझू प्रांत में एक कोयला खदान की छत ढह जाने से सात लोगों की मौत हो गई है.सरकारी संवाद समिति शिंहुआ ने बताया कि लियुपानशुई शहर की वांतियान कोयला खान में कल 13 खनिक काम रहे थे, उसी समय यह दुर्घटना हुई.
उसने बताया कि खदान की छत ढह जाने से सात लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. शिंहुआ के अनुसार छह खनिक अपनी जान बचाने में सफल रहे. घायल खनिकों का एक अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.इस बीच दक्षिण पश्चिम चीन में एक कोयला खदान के पानी में डूबने से मरने वालों की संख्या बढकर 20 हो गई है. दुर्घटना के करीब दो सप्ताह बाद कल 14 और शव बरामद किए गए.
युन्नान प्रांत में एक खदान सात अप्रैल को विस्फोट के बाद पानी में डूब गई थी जिसके कारण 22 खनिक उसमें फंस गए थे. हालांकि दो खनिक अब भी लापता हैं. पुलिस ने संचालक ली मिंग इंडस्ट्रियल को. के शेयरधारकों और अधिकारियों समेत क्यूजिंग शहर में स्थित इस खान से जुडे सात लोगों को हिरासत में ले लिया है.