Advertisement
जब इस व्यक्ति ने मधुमक्खी का छत्ता पहन बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
कनाडा के ओंटारियो में जुआन कार्लोस नोगज ऑर्टिज नाम के आदमी ने एक विशाल मधुमक्खी का छत्ता शरीर पर पहन कर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. कार्लोस किसान हैं और ओंटारियो में एक खेत में काम करते हैं, जहां मधुमक्खी के कई छत्ते लगे हैं. इस स्टंट के समय जुआन कार्लोस के पूरे चेहरे […]
कनाडा के ओंटारियो में जुआन कार्लोस नोगज ऑर्टिज नाम के आदमी ने एक विशाल मधुमक्खी का छत्ता शरीर पर पहन कर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. कार्लोस किसान हैं और ओंटारियो में एक खेत में काम करते हैं, जहां मधुमक्खी के कई छत्ते लगे हैं. इस स्टंट के समय जुआन कार्लोस के पूरे चेहरे पर मधुमक्खियां बैठी थीं, करीब एक घंटे तक उन्होंने एक लाख मधुमक्खियों से भरा छत्ता शरीर पर पहना था.
जुआन कार्लोस ने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ कर नंबर वन रैंक हासिल की है. पिछला वर्ल्ड रिकॉर्ड आठ मिनट का ही है, लेकिन इस बार जुआन कार्लोस ने आठ मिनट के उस रिकॉर्ड को तोड़ कर एक नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया. जुआन कार्लोस के मुताबिक, वह इस तरह के स्टंट के मामले में नया है. वे केवल रिकॉर्ड सेट करने के लिए ही दो बार पहले भी इस तरह की कोशिश कर चुके हैं. इन एक लाख मधुमक्खियों को डिके बी हनी इंक से लाया गया था, जो कि आनेवाली नयी मूवी ब्लड हनी के प्रोमोशन के लिए किया गया था. इस दौरान गिनीज बुक के अधिकारी वहां मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement