इस्लामाबाद: एक आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए पाकिस्तान के पूर्व तानाशाह परवेज मुशर्रफ ने अपने खिलाफ राजद्रोह के मामले में एक नया वकील नियुक्त किया जिसका विशेष अदालत और अभियोजक ने स्वागत किया. मुशर्रफ की वकालत करने के लिए जब वकील फरोग नसीम ने पावर ऑफ अटार्नी पेश किया तो उनकी इस नियुक्ति से लोगों को अचरज हुआ.शांत मगर तेज-तर्रार वकील के तौर पर जाने जाने वाले नसीम मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट के सीनेटर हैं और अनेक कानूनी मामलों में अपनी पार्टी की वकालत कर चुके हैं.
मुशर्रफ के बचाव पक्ष के वकीलों की टीम ने आज अदालत की कार्यवाही का बहिष्कार किया.उनका आरोप था कि अदालत पूर्वग्रह से ग्रस्त है.मुशर्रफ के वकीलों में से एक, मोहम्मद अली सैफ से जब पूछा गया कि क्या बचाव पक्ष बदला गया है तो उन्होंने कहा, ‘‘आप नहीं कह सकते कि बचाव पक्ष की टीम बदल दी गई है. हां, एक इजाफा किया गया है.’’ अदालत और अभियोजन पक्ष ने नसीम की नियुक्ति का स्वागत किया है. नसीम ने अदालत को आश्वासन दिया है कि उनके तहत बचाव पक्ष की तरफ से कोई अनुशासनहीनता नहीं होगी.