Advertisement
अखिर क्यों लाइव शो के दौरान अपनी ही लिखी किताब के पन्ने चबा गये लेखक?
आपको यह जान कर आश्चर्य होगा कि एक लेखक अपनी ही लिखी किताब को चबा गये. इंगलैंड के रहनेवाले लेखक मैथ्यू गुडविन एक टीवी चैनल के एक लाइव शो में अपनी किताब के पन्ने चबा गये. उन्होंने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि उन्होंने इंगलैंड के संसदीय चुनाव में लेबर पार्टी को 38 प्रतिशत से कम वोट […]
आपको यह जान कर आश्चर्य होगा कि एक लेखक अपनी ही लिखी किताब को चबा गये. इंगलैंड के रहनेवाले लेखक मैथ्यू गुडविन एक टीवी चैनल के एक लाइव शो में अपनी किताब के पन्ने चबा गये.
उन्होंने ऐसा इसलिए किया, क्योंकि उन्होंने इंगलैंड के संसदीय चुनाव में लेबर पार्टी को 38 प्रतिशत से कम वोट मिलने की भविष्यवाणी की थी, जो गलत साबित हो गयी है. मैथ्यू गुडविन यूनिवर्सिटी ऑफ केंट में प्रोफेसर हैं. मैथ्यू, ब्रेग्जिट : ह्वाइ ब्रिटेन वोटेड टू लीव यूरोपियन यूनियन बुक के को-ऑथर हैं.
पिछले महीने उन्होंने एक ट्वीट कर दावा किया था कि जेरेमी कोर्बिन की अगुवाईवाली लेबर पार्टी को 38 प्रतिशत से भी कम वोट मिलेंगे. साथ ही कहा था कि अगर उनकी बात झूठ साबित हुई, तो वे अपनी लिखी हुई किताब को चबा कर खा जायेंगे. मतगणना में पता चला कि आठ जून को हुए चुनाव में लेबर पार्टी को 40.3 फीसदी वोट मिले हैं. इसके बाद वह वादे के मुताबिक, लाइव शो में ही अपनी किताब के पन्ने फाड़ कर चबाने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement