35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Breaking News : सीबीआइ के पास आवेदन कर ओएमआर शीट देख सकते हैं अभ्यर्थी

West Bengal Breaking News Updates : पश्चिम बंगाल भारत का चौथा सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है और क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का तेरहवां सबसे बड़ा राज्य है . इस राज्य की राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, धर्म, अपराध एवं अन्य खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ. पश्चिम बंगाल की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

सीबीआइ के पास आवेदन कर ओएमआर शीट देख सकते हैं अभ्यर्थी

कलकत्ता हाइकोर्ट ने एसएससी भर्ती भ्रष्टाचार मामले में उम्मीदवारों को अपनी उत्तर पुस्तिकाएं (ओएमआर शीट) देखने की अनुमति दी है. एसएससी भर्ती भ्रष्टाचार मामले की सुनवाई सोमवार को कलकत्ता हाइकोर्ट के न्यायाधीश देवांग्शु बसाक और न्यायाधीश मोहम्मद सब्बर रशीदी की विशेष खंडपीठ में हुई. सुनवाई के दौरान विशेष खंडपीठ ने कहा कि कोई भी एसएससी परीर्थी (नौवीं-दसवीं, ग्यारहवीं-बारहवीं, ग्रुप सी, ग्रुप डी) चाहे तो अपनी ओएमआर शीट देख सकता है लेकिन इसके लिए उन्हें सीबीआइ के पास आवेदन करना होगा. 

60 लाख की लागत से मिलिट्री पुल का मरम्मत कार्य शुरू

हावड़ा में द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सैनिकों की आवाजाही के लिए उलबेड़िया और मेदिनीपुर को जोड़ने वाली सड़क पर एक नहर के ऊपर पुल बनाया गया था. इस इलाके में इसे मिलिट्री पुल के नाम से जाना जाता है. मरम्मत नहीं होने के कारण इस पुल की हालत जर्जर हो गयी थी. पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से इस पुल का मरम्मत कार्य शुरू किया गया है. उक्त विभाग के मंत्री व उलबेड़िया दक्षिण केंद्र के विधायक पुलक राय ने कहा कि पुल के लिए 60 लाख रुपये आवंटित की गयी है. काम शुरू कर दिया है. डेढ़ महीने के अंदर काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. बताया जाता है कि वर्ष 1943 में इस पुल को बनाया गया था. सैनिक बजबज से नाव के जरिये उलबेड़िया आते थे. वहां से गाड़ी लेकर इसी पुल से होकर वे कलाईकुंडा जाते थे. श्री राय ने बताया कि यह पुल ऐतिहासिक रहा है. साथ ही पुल के ठीक हो जाने से ट्रैफिक व्यवस्था भी सुचारू हो जायेगी.

ममता बनर्जी ने रद्द किया दिल्ली दौरा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार दोपहर औचक दौरे पर दिल्ली रवाना होने वाली थीं. इसी के तहत मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी भी दिल्ली के लिए रवाना हो गये. लेकिन अचानक मुख्यमंत्री ने अपना दिल्ली दौरा रद्द कर दिया. एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य का बजट आने वाला है. आपातकालीन स्थिति है इसलिए अब मैं दिल्ली नहीं जा सकती हूं. मेरी जगह पर कल वन नेशन वन इलेक्शन' की बैठक में तृणमूल सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय व कल्याण बनर्जी शामिल होंगे.

बेटे के ससुराल वालों के गाली गलौज और मारपीट से अपमानित मां ने की आत्महत्या

बर्दवान/पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बेटे के ससुराल वालों द्वारा घर पर आकर किये गए गाली गलौज और मार-पीट से अपमानित मां की गले में फंदा लगाकर आत्महत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. घटना पूर्व बर्दवान जिले (East Burdwan District) के नादानघाट थाना इलाके के समुद्रगढ़ अंचल के दक्षिण बाटी गांव की है. सोमवार को पुलिस ने घर से सुचित्रा सिंह (51) का शव फंदे से झूलता हुआ बरामद किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कालना महकमा अस्पताल भेज दिया है.

बीरभूम से 25 टन अवैध कोयला जब्त, एक गिरफ्तार

बीरभूम जिले के लोकपुर थाना क्षेत्र के सरसा मोड़ के पास पुलिस ने छापेमारी अभियान चला कर एक ट्रक में लदा करीब 25 टन अवैध कोयला जब्त कर लिया. साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया. उक्त थाने के प्रभारी पार्थ कुमार घोष ने बताया कि कांकड़तला से कोयला लाद कर 16 चक्का ट्रक खैरासोल होते हुए लोकपुर की ओर आ रहा था, तभी गुप्त सूचना पाकर पुलिस ने उस ट्रक को जब्त कर लिया.

माध्यमिक परीक्षा देने से रोकने पर पिता के खिलाफ थाने पहुंची छात्रा

माध्यमिक परीक्षा देने से रोकने पर इमामनगर हाइस्कूल की एक छात्रा ने अपने पिता के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवायी. वह फरक्का के अर्जुनपुर हाइस्कूल में अपनी माध्यमिक परीक्षा देने के लिए पहुंची थी. माध्यमिक परीक्षा शुरू होने के बाद उसके परिवार में उथल-पुथल शुरू हो गयी. छात्रा की मां ने शिकायत की है कि उसके पति रफीकुल शेख उसकी बेटी को माध्यमिक परीक्षा में बैठने नहीं दे रहा है. घटना मुर्शिदाबाद के इमामनगर में हुई. कथित तौर पर उसके पिता माध्यमिक परीक्षा के लिए बेटी तहरीमा खातून को रोक रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से छात्रा के घर में काफी अशांति चल रही है.

आसनसोल सीआईबी की टीम ने भारी मात्रा में शराब जब्त की

आसनसोल, राम कुमार : आसनसोल सीआईबी की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रेन संख्या- 13287( साउथ बिहार) से भारी मात्रा में शराब की खेप बरामद की हैं. जो कि बंगाल से बिहार शराब तस्करों द्वारा एसी बोगी में बैग और थैला मे भर कर ले जाया जा रहा था. कुल 53 बोतल अंग्रेजी शराब की जब्त की गई तथा आगे की कार्रवाई के लिये मधुपुर आरपीएफ थाना को दिया गया, आरपीएफ व सीआईबी की टीम ने पहले भी कई बार शराब की कई खेप जब्त की हैं तथा कई तस्करों को गिरफ्तार करके जेल भेजा हैं. ज्ञात हो कि सीआईबी इंस्पेक्टर फरीद अहमद ने ट्रेन से होने वाली शराब तस्करी तथा अन्य अपराध के विरोध मे विशेष अभियान चला रखा हैं.

ममता बनर्जी आज शाम दिल्ली होंगी रवाना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज शाम दिल्ली रवाना होंगी. कल 'वन नेशन वन इलेक्शन' की बैठक में होंगी शामिल.नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी भी पहुंचे दिल्ली.बीजेपी के शीर्ष नेताओं समेत केंद्रीय गृह मंत्री शाह से मुलाकात की संभावना

अमित शाह का आया बुलावा, शुभेंदु अधिकारी पहुंचे दिल्ली

सप्ताह के पहले दिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) एक खास काम से दिल्ली जा रही हैं. मंगलवार को उन्हें 'वन नेशन वन इलेक्शन' को लेकर एक आपात बैठक में आमंत्रित किया गया है. बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री सोमवार शाम को दिल्ली जायेंगी. लेकिन उससे पहले विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी रविवार रात को आनन-फानन में दिल्ली पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक, उनकी अचानक राजधानी की यात्रा भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से तत्काल निमंत्रण मिलने के बाद हुई. इस दौरे पर वह गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं. उनकी अन्य नेताओं से भी मुलाकात हो सकती है.

Suvendu Adhikari : अमित शाह का आया बुलावा, शुभेंदु अधिकारी पहुंचे दिल्ली

अब अनुब्रत मंडल के अंदाज में भाजपा को कुणाल घोष की चेतावनी

भाजपा नीत केंद्र सरकार से राज्य के बकाया फंड का भुगतान करने की मांग पर रेड रोड के पास डॉ भीमराव आंबेडकर प्रतिमा के समक्ष तृणमूल कांग्रेस के धरना के दौरान पार्टी के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता कुणाल घोष (Kunal Ghosh) ने बीरभूम के प्रभावशाली नेता माने जाने वाले अनुब्रत मंडल के अंदाज में अप्रत्यक्ष तौर पर भाजपा को चेतावनी दे डाली. धरना के दौरान श्री घोष की जुबान से ‘अनुब्रत-वाणी’ सुनी गयी. जिस तरह से मंडल ने विपक्षी दलों को अप्रत्यक्ष तौर पर चेतावनी देते हुए कहा था कि अब बीरभूम में ‘चड़ाम-चाड़म ढोल बजेगा’ व ‘नकुलदाना, बतासा व पानी बंटेगा’, उसी तरह धरना मंच से श्री घोष ने कहा कि “यदि बार-बार तृणमूल नेताओं की छवि धूमिल करने की कोशिश की जायेगी. उनपर दबाव बनाया जायेगा, तब चुप नहीं रहा जा सकता है.

West Bengal : अब अनुब्रत मंडल के अंदाज में भाजपा को कुणाल घोष की चेतावनी

विधानसभा का बजट सत्र आज से

राज्य विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा, जिसके 16 जनवरी तक चलने की उम्मीद है. विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी द्वारा शोक प्रस्ताव पढ़े जाने के बाद सदन की कार्यवाही रद्द कर दी जायेगी. छह फरवरी को हावड़ा नगर निगम (संशोधित) विधेयक पेश किया जायेगा. सात को भी एक अन्य विधेयक पेश किये जाने की बात है. राज्य का बजट आठ फरवरी को पेश किया जायेगा. नौ और 10 फरवरी को बजट पर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि यह सत्र भी हंगामेदार हो सकता है. भ्रष्टाचार, शिक्षक नियुक्ति व राशन घोटाले के मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने की रणनीति बना चुका है. सत्त पक्ष भी विपक्ष से निबटने की कोशिश करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें