27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दी जाएगी नौकरी…

राज्य के 322 खिलाड़ियों को खेलाश्री सम्मान प्रदान किया गया. इसके साथ ही ममता बनर्जी ने कहा, ‘मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, आपकी वोट देने की ताकत ही कुछ चुने हुए लोगों को सत्ता में लाती है और इस प्रकार आप सत्ता में मौजूद उन लोगों से अधिक शक्तिशाली हैं.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने खेलाश्री सम्मान समारोह में खिलाड़ियों को सम्मानित किया. कोलकाता के अलीपुर स्थित धनधान्य ऑडिटोरियम में राज्य के 322 खिलाड़ियों को खेलाश्री सम्मान प्रदान किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्य के पूर्व प्रमुख खिलाड़ियों को मासिक अनुदान देने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि राज्य का कोई भी खिलाड़ी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता बनता है व उसे नौकरी की जरूरत है, तो राज्य सरकार की ओर से उसको नौकरी दी जायेगी. मुख्यमंत्री ने मंच पर घोषणा के साथ ही राज्य के मुख्य सचिव बीपी गोपालिका को इसके लिए आवश्यक कानून बनाने का निर्देश दिया.

राज्य के 322 खिलाड़ियों को खेलाश्री सम्मान किया गया प्रदान

मुख्यमंत्री कहा कि यदि पुरस्कार विजेताओं में से कोई भी सरकारी नौकरी करने को इच्छुक है, तो मैं उनसे कहूंगी कि वे अपना बायोडाटा खेल मंत्री अरूप विश्वास के पास जमा करें. राज्य व देश के लिए स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को अगर नौकरी चाहिए तो हम एक विशेष व्यवस्था बनायेंगे, नये कानून बनायेंगे, जिससे उनको नौकरी दी जा सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर आप नौकरी करना चाहते है तो फायदा यह है कि आप पुलिस में सबसे अच्छा काम कर सकते हैं, क्योंकि आपका शरीर एकदम फिट है

Also Read: ममता बनर्जी की कार जीटी रोड पर दुर्घटनाग्रस्त, सिर और पैर में लगी चोट, जानें कैसे हुआ हादसा
राष्ट्र निर्माण के लिए हर वोट मायने रखता है : सीएम

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए हर वोट मायने रखता है. ममता बनर्जी ने 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्र के निर्माण के लिए प्रत्येक वोट मायने रखता है. उन्होंने कहा, ‘इस राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर, मैं भारत के नागरिकों से आग्रह करती हूं कि वे अपनी ताकत को पहचानें, सभी खामियों का विरोध करें, विविधतापूर्ण इस राष्ट्र की जरूरतों के अनुरूप प्रतिक्रिया दें, और सब चीजों से ऊपर उठकर संस्थागत मानवता को महत्व दें.

Also Read: West Bengal : शुभेंदु अधिकारी ने बंगाल में ईडी पर हुए हमले में केंद्र से हस्तक्षेप की मांग की
हर वोट हमारी मातृभूमि और विविधतापूर्ण भारत के लिए होना चाहिए

’ ममता बनर्जी ने कहा, ‘मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, आपकी वोट देने की ताकत ही कुछ चुने हुए लोगों को सत्ता में लाती है और इस प्रकार आप सत्ता में मौजूद उन लोगों से अधिक शक्तिशाली हैं. हर वोट मायने रखता है और हर वोट हमारी मातृभूमि और विविधतापूर्ण भारत के लिए होना चाहिए.’ लोगों को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के वास्ते प्रोत्साहित करने के लिए हर साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है.

Also Read: West Bengal : केंद्र की सरकार बंगाल के महापुरुषों को कर रही है तिरस्कार : ममता बनर्जी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें