Viral Video: पेड़ पर ही भिड़ गए शेर-तेंदुए, भार से टूट गई डाल, वीडियो देख फटी रह जाएंगी आंखें

Viral Video: जंगली जानवरों का वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होता रहता है. लोग इनके वीडियो को काफी पसंद से देखते भी है. इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें शेर और तेंदुए आपस में भिड़े हुए है. सबसे बड़ी बात की यह जंग जमीन पर नहीं हवा में पेड़ के ऊपर लड़ी जा रही है. वीडियो देखकर आपनी भी फटी रह जाएगी आंखें.  

By Pritish Sahay | October 16, 2025 4:45 PM

Viral Video: पेड़ पर ही छिड़ गई तेंदुआ और शेर की भयानक जंग. तेज गुर्राहट से पूरा जंगल गूंजने लगा. अचानक से शांत जंगल में हलचल तेज हो गई. लड़ाई इतनी जोरदार हुई की जिस डाल पर दोनों खड़े थे वो ही टूटकर गिर गई. इस दृश्य से पूरे जंगल को हिला दिया. वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. 40 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को देख लिया है. 18 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो में दिख रहा है कि शेर और तेंदुए के बीच पेड़ पर ही भयंकर लड़ाई छिड़ी हुई है. दोनों अपने पंजे और दांतों से हमला कर रहे हैं.

पेड़ से गिरे शेर और तेंदुए

वीडियो में दिख रहा है कि जंगल के एक ऊंचे पेड़ पर शिकार के लिए शेर और तेंदुए में फाइट हो रही है. दरअसल तेंदुए अक्सर अपने शिकार को लेकर पेड़ पर चढ़ जाता है, ताकी अन्य शिकारी जानवरों से उसका शिकार बचा रहे. लेकिन, यहां मामला थोड़ा गड़बड़ हो गया. तेंदुए के पीछे एक शेर भी पेड़ पर चढ़ गया. फिर क्या था पेड़ पर ही दोनों में भयंकर जंग छिड़ गई. पेड़ की जिस शाखा पर दोनों मौजूद थे वो बहुत ज्यादा मजबूत नहीं थी, दोनों जानवरों के उछल-कूद को बर्दाश्त नहीं कर पाई और पूरी शाखा ही टूट गई. शेर और तेंदुए सीधे जमीन पर आ गए.

वायरल हो रहा वीडियो

सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने धूम मचा दी है. लाखों लोगों ने इसे देखा है और लाइक भी किया है. हजारों लोगों ने वीडियो पर कमेंट किया है. वीडियो को एक्स के प्लेटफॉर्म पर @AMAZlNGNATURE के आईडी से शेयर किया गया है.   इसे अब तक 4.2 मिलियन लोगों ने देख लिया है. कई यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट किया है. एक यूजर ने लिखा ‘तेंदुआ अपनी जान बचाने के लिए भागने को तैयार था.’ एक यूजर ने यह भी लिखा ‘शेर कर क्या रहा है, खाने के लिए तेंदुए से लड़ाई कर रहा है.’  एक और यूजर ने लिखा संभवतः उस शाखा पर लगभग 700 पाउंड का वजन पड़ रहा होगा. कई और यूजर्स ने भी वीडियो पर कमेंट किया है.

इसे भी पढ़ें

Viral Video: हाथी की मौत देख फफक कर रो पड़ी हथिनी, भावुक कर देगा यह वायरल वीडियो

Viral Video: इतना बड़ा रिस्क लिया लेकिन रह गए हाथ खाली, शिकार छूटे तेंदुए का मुंह देखकर आ जाएगी हंसी

Viral Video: खेत में सांपों का तांडव! बड़े-बड़े अजगरों ने गाय को जकड़ा, क्या है वायरल वीडियो का रहस्य?

कुंगफू मास्टर की तरह किक चलाता है यह पक्षी, हैरान कर देगा सांपों को मारने का इसका तरीका, वीडियो वायरल

Viral Video: घात लगाकर बैठा था खतरनाक शिकारी, हिरणों का झुंड बन गया निशाना, वीडियो देखकर कांप जाएगा कलेजा