12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुस के अंतिम शासक की बहन की चिट्ठियां खोलेंगी कई राज

रूसी क्रांति के बाद वर्ष 1918 में रूस के अंतिम शासक जार निकोलस दो की परिवार समेत हत्या कर दी गयी थी. उस समय उनकी दो बहनें जिनिया और ओल्गा किसी तरह बच गयी थीं. ओल्गा रूस में ही व्हाइट आर्मी के संरक्षण में रहती थी, जबकि जिनिया, क्रिमिया में निर्वासित जीवन जी रही थी. […]

रूसी क्रांति के बाद वर्ष 1918 में रूस के अंतिम शासक जार निकोलस दो की परिवार समेत हत्या कर दी गयी थी. उस समय उनकी दो बहनें जिनिया और ओल्गा किसी तरह बच गयी थीं. ओल्गा रूस में ही व्हाइट आर्मी के संरक्षण में रहती थी, जबकि जिनिया, क्रिमिया में निर्वासित जीवन जी रही थी. ओल्गा ने अपनी बहन जिनिया को 52 चिट्ठियां लिखीं, जिनमें मित्र राष्ट्रों के प्रति उनकी नाराजगी साफ दिखती है. यह नाराजगी इसलिए भी अधिक दिखती है क्योंकि निकोलस – 2 का संबंध ब्रिटेन के शाही परिवार से भी था.

एक चिट्ठी में ओल्गा लिखती हैं – मित्र राष्ट्र सिर्फ बोलते हैं, करते कुछ नहीं हैं (ऑल वर्ड्स नो एक्शन). ओल्गा की चिट्ठियों से पता चलता है कि उनके परिवार को नहीं बचाने की वजह से मित्र राष्ट्र के प्रति उनके मन में बहुत गुस्सा है. ओल्गा ने बोल्शेविक सेना से बचने के लिए सभी चिट्ठियों को अंगरेजी में लिखा था. पहले विश्व युद्ध के खत्म होने के बाद ब्रिटेन और फ्रांस रूस में वोल्शेविक के खिलाफ व्हाइट आर्मी के समर्थन में आ गये, लेकिन निकोलस दो को नहीं बचा सके.

रूसी क्रांति के समय निकोलस दो को सत्ता से हटाकर उन्हें निर्वासित जीवन बिताने के लिए परिवार संग साइबेरिया भेज दिया गया था. लेकिन, बोल्शेविक सेना ने 17 जुलाई, 1918 को जार निकोलस दो, उनकी पत्नी, चार बेटियों और एक बेटे की हत्या कर दी थी. इसके साथ ही रूस में 300 वर्ष से चला आ रहा रोमनोव शासन का अंत हो गया. अप्रैल 1919 में जब रेड आर्मी क्रीमिया के नजदीक पहुंचने लगी तब किंग जार्ज पांच ने ब्रिटेन का जंगी जहाज भेजा. उसी जहाज से जिनिया इंगलैंड पहुंचीं. 1920 में ओल्गा अपने दूसरे पति और दोनों बच्चों के साथ रूस से भाग कर डेनमार्क में बस गयी. इस समय सभी चिट्ठियां ओल्गा के पोते के पास है. वे इसे नीलाम करना चाहते हैं. इन पत्रों की न्यूनतम बोली 100,000 पाउंड रखी गयी है. (इनपुट डेलीमेल से साभार)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें