संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनिया गुटेरेस की नजर भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव पर टिकी हुई है, लेकिन संयुक्त राष्ट्र को हाल के कथित संघर्षविराम उल्लंघनों की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है. उनके प्रवक्ता ने यह बात कही.
इसे भी पढ़िये : पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन, एक ग्रामीण की मौत
दक्षिण एशिया के बीच तनाव बढने के बारे में पूछे जाने पर संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने संवाददाताओं से कहा कि महासचिव इस मुद्दे पर ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमने यूएनएमओजीआईपी (यूनाइटेड नेशंस मिलिटरी आब्जर्वर ग्रुप इन इंडिया एंड पाकिस्तान) में अपने सहयोगियों से बात की. हमें अब तक सोमवार की ताजा घटना के संबंध में भारत के अधिकारियों से किसी कथित संघर्षविराम उल्लंघन की रिपोर्ट नहीं मिली है.
इसे भी पढ़िये : झूठ बोलने से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान, भारतीय जवानों पर हमले से कर रहा इनकार
गौरतलब है कि पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (बैट) के जवानों ने सीजफायर का सोमवार को भारतीय सेना के गश्ती दल पर हमला कर दिया था, जिसमें दो जवान शहीद हो गये थे. इसके बाद के जवानों ने उनके शवों के साथ अपमानजनक हरकत करते हुए क्षत-विक्षत कर दिया था. उनके इस हमले के बाद दोनों देशों के बीच बने तनाव में और अधिक इजाफा हो गया और वैश्विक समुदाय में पाकिस्तान की इस नापाक हरकत की निंदा भी की जा रही है.