शराब बंदी के लिए रेड जोन में नक्सली चला रहे हैं अभियान
क्षेत्र के शराब पाने वालों में दहशत का आलम
घाटशिला : घाटशिला के उत्तर स्थित रेड जोन में नक्सली संगठन शराब बंदी के लिए अंदर ही अंदर अभियान चला रहा है. इसी बहाने नक्सली अपने संगठन का विस्तार कर रहे हैं. पत्नियों की शिकायत पर शराब पीने वाले पतियों की पिटाई कर रहे हैं. इससे शराब पीने तथा बेचने वालों में दहशत है. क्षेत्र में सुभाष महतो का दस्ता बखूबी इस अभियान को अंजाम दे रहा है.
सूत्रों के मुताबिक कई गांवों की कई महिलाओं ने नक्सली दस्ता से संपर्क कर अपने पति के बारे शिकायत की. शिकायत की की उनके पति शराब पीकर पीटते हैं. घर में अशांति फैलाते हैं. इस शिकायत पर नक्सलियों ने कई शराबी पतियों की जम कर पिटाई की और भविष्य में शराब नहीं पीने की शिकायत की. मार खाने वाले पतियों ने गुप्त रूप से इलाज करवाया और नक्सलियों के डर से अपने मुंह को बंद रखा.