गोड्डा/महगामा : गोड्डा के लोगों ने मंगलवार दिन के 3:45 बजे भूकंप का झटका महसूस किया गया. यह झटका गोड्डा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में भी महसूस किया गया. दो सेकंड तक धरती कांपने व तेज आवाज लोगों ने सुनी. इसके बाद शहर में भूकंप का झटका महसूस करने की खबर आग की तरह फैल गयी. चौक-चौराहे पर लोग एक दूसरे से भूकंप की बातों पर चरचा कर रहे थे. शहर के मध्य विद्यालय रामपुर के शिक्षक राहुल सत्यकाम ने बताया कि दो सेकेंड तक जोरदार आवाज के साथ कंपन सा महसूस हुआ.
वहीं अशोक कुमार सिन्हा ने भी जोरदार आवाज सुनने के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचपाते कि भूकंप हुआ, अचानक आवाज बंद हो गयी. पथरगामा के बंदनवार गांव की 85 वर्षीय वरदायनी देवी को भी भूकंप का झटका महसूस हुआ. पलंग पर बेटी चाय पी रही थी, पलंग के साथ चाय का प्लेट हिलने के साथ जोरदार आवाज सुनायी दिया. वरदायनी देवी ने जोर-जोर से चिल्लाकर घर के लोगों को सावधान किया. वहीं महगामा के 55 वर्षीय दशरथ महतो उर्जानगर मिनी कॉम्प्लेक्स के एलआइसी कार्यालय में बैठे थे तभी अचानक कुरसी हिलने के साथ आवाज महसूस किया.