कुछ लोगों के मुताबिक ज्योतिष विद्या सिर्फ़ जन्मपत्रियों और ग्रहों के मिलान तक ही सीमित नहीं है.
दक्षिण अफ्रीकी ज्योतिष मोनिका क्रॉमहूट एक कथित जादुई मशरूम का सेवन करती हैं. वो कहती हैं कि उसकी मदद से वो दूसरी दुनिया जुड़ जाती हैं. लेकिन ये मशरूम उनके देश में प्रतिबंधित हैं क्योंकि युवा इनका सेवन नशे के लिए करते हैं.
अब मोनिका इन्हें वैध बनाने के लिए अदालत जा रही हैं.