।। वरीय संवाददाता ।।
Advertisement
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक नीरज सिंह को मारी गयी थी 17 गोलियां
।। वरीय संवाददाता ।। धनबाद : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह, उनके चालक समेत चार लोगों की हत्या मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गयी है. रिपोर्ट के अनुसार नीरज सिंह के शरीर से 17 बुलेट निकाले गये, जबकि उनके शरीर पर 36 जख्म के निशान मिले. पोस्टमार्टम करने वाले मेडिकल बोर्ड की मानें तो […]
धनबाद : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह, उनके चालक समेत चार लोगों की हत्या मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आ गयी है. रिपोर्ट के अनुसार नीरज सिंह के शरीर से 17 बुलेट निकाले गये, जबकि उनके शरीर पर 36 जख्म के निशान मिले. पोस्टमार्टम करने वाले मेडिकल बोर्ड की मानें तो नीरज के छाती में 16 व चेहरे पर चार गोलियां मारी गयी थीं. हमालावरों ने सामने व बायीं ओर से उनपर हमला किया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार नीरज पर लगभग ढाई फीट की दूरी से गोली मारी गयी. हमलावरों ने नीरज और उनके चालक समेत चार लोगों को हार्ट, ब्रेन, लंग्स पर ही अटैक किया. जिससे मौके पर ही चारों ने दम तोड़ दिया. नीरज व उनके ड्राइवर चंद्रप्रकाश महतो उर्फ घोलटू के हार्ट तत्काल पंक्चर हो गये थे, जबकि अंगरक्षक प्रदीप उर्फ मुन्ना तिवारी को बांह में लगते हुए गोली फेफड़ा को क्षतिग्रस्त कर दिया.
इसी तरह से पीए अशोक यादव को गोली फेफड़े को छेद कर दिया. नीरज सिंह का पोस्टमार्टम सबसे पहले किया गया. मंगलवार देर रात 12.30 बजे उनका पोस्टमार्टम शुरू हुआ, जो की रात 2.30 बजे पूरा किया गया. इसके बाद चालक घोलटू व अशोक यादव का पोस्टमार्टम किया गया. रिपोर्ट के अनुसार घोलटू के सिर और जबड़ा में दो व सीने में पांच गोली मारी गयी थी. वहीं अशोक यादव के सीने में दो गोली लगी थी. सबसे अंत में अंगरक्षक मुन्ना तिवारी का पोस्टमार्टम कराया गया. गुरुवार सुबह 11.20 से 1.25 तक मुन्ना का पोस्टमार्टम हुआ.
* समर्थकों की उमड़ी भारी भीड़
पोस्टमार्टम हाउस के बाहर समर्थकों की भारी भीड़ रही. रात भर समर्थक बाहर डटे रहे. नीरज के पोस्टमार्टम के समय भाई डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह व उनके साथ बाहर खड़े रहे. बदहवास डिप्टी मेयर कुछ बोल नहीं पा रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement