रांची. उषा मार्टिन द्वारा माइंस डेवलपमेंट पर 538.82 करोड़ का निवेश किया जायेगा. सरकार द्वारा कंपनी को एलओआइ निर्गत करते हुए एमओयू किया गया है. उषा मार्टिन द्वारा कोल ब्लॉक के डेवलपमेंट पर 303 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा.
साथ ही 195 लोगों को रोजगार दिया जायेगा. वहीं आयरन ओर के डेवलपमेंट पर 235.82 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा. इसमें 145 लोगों को रोजगार दिये जायेंगे.