ब्रिटेन में होने वाले म्यूज़िक कॉन्सर्ट्स में हर साल यौन उत्पीड़न के कई मामले सामने आते हैं. इन दिनों ब्रिटेन में यौन हिंसा के खिलाफ ‘गर्ल्स अगेंस्ट’ नाम से कैम्पेन चलाया जा रहा है.
कैम्पेन से जुड़े लोगों का कहना है कि ब्रिटेन में होने वाले म्यूज़िक कॉन्सर्ट्स में 1,000 से ज़्यादा महिलाओं ने ‘यौन शोषण’ की शिकायत की.
एमी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था. वह बताती हैं, "वो आदमी पीछे से आया. उसने मेरे कपड़े खोलने की कोशिश की, और उसने मुझे गलत ढंग से छुआ. उसने कई बार ऐसा किया. वो मेरे पीछे लगा रहा. ये सब बहुत तकलीफदेह था."
‘गर्ल्स अगेंस्ट’ यौन शोषण पर रोक लगाने के लिए ऑनलाइन अभियान चलाती है. ये जानकारी इसी संस्था ने जारी की है.
एमी भी इस अभियान का हिस्सा हैं. वो बताती हैं, "मैंने 14 साल साल से म्यूज़िक कॉन्सर्ट में जाना शुरू किया. वहां दोस्तों के साथ जाती थी. मुझे ये कॉन्सर्ट अच्छा लगा. फिर मैं अक्सर ऐसी पार्टियों में जाने लगी."
लेकिन एमी ने जो सहा, उसके बाद से वो ऐसी पार्टियों में जाने से बचने लगी हैं.
एमी ऐसे हालात से काफी निराश हैं.
वो कहती हैं, "ऐसी हरकतें कोई नोटिस नहीं करता और मर्दों के लिए यह सब करना इतना आसान है. बहुत निराशा होती है. चूंकि ऐसा होता है और आपके साथ ऐसा हो चुका है, इसलिए एक वक्त बाद आप इस तरह के उत्पीड़न को स्वीकार करने लगते हैं."