टोरंटो : कनाडा शहर के क्यूबेक सिटी के एक मसजिद में अंधाधुंध फायरिंग से छह लोगों की मौत हो गयी है. वहीं इस हमले में आठ लोग घायल हो गये. बताया जा रहा है कि शाम के वक्त एक प्रार्थना सभा में जब मसजिद में लोग जुटे थे.उस दौरान तीन अज्ञात बंदूकधारियों ने हमला बोल दिया. घटना के वक्त मसजिद के अंदर 40 लोग मौजूद थे. इस बीच पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
Canada PM condemns mosque shooting as ‘terrorist attack’ (Source: AFP)
Canada PM condemns mosque shooting as 'terrorist attack' (Source: AFP)
— ANI (@ANI) January 30, 2017
मसजिद के अध्यक्ष यांगूनी ने बताया कि यह बेहद दुखद घटना है. उन्होंने बताया कि जून 2016 में सुअर का सिर मसजिद के कल्चरल सेंटर के दरवाजे पर फेंक दिया गया था. उन्होंने बताया कि क्यूबेक सिटी में बुर्के को लेकर चल रही बहस की वजह से इस्लामोफोबिया की घटनाओं में वृद्धि देखने को मिल रही है. क्यूबेक से सटे शहर ओंटरियों के मसजिद में पेरिस हमले के एक दिन बाद आग लगा दी गयी थी.