काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में संसद के निकट हुए दो बम धमाकों में 27 लोग मारे गये और 70 अन्य घायल हो गये. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक सिद्दीकी ने बताया कि एक धमाका कार के जरिए किया गया लगता है .एक अन्य सूत्र ने कहा कि संसद के कर्मचारियों को निशाना बनाकर विस्फोट किया गया.
#UPDATE: Afghan officials confirm 27 dead and 70 wounded in twin explosions in Kabul, reports TOLO News
— ANI (@ANI) January 10, 2017